#कोरोना को ठीक करने की दवा बेचने वाला फारूख अली गिरफ्तार#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के एक व्यक्ति को बाबा बनकर कोरोना की फर्जी दवा बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद निवासी फारूख पुत्र रहमान अली गांव में मस्तान बाबा बनकर कोरोना वायरस की दवा देने का पम्पलेट छपवाकर अपना प्रचार कर रहा था। अपनी फर्जी दवा से कोरोना वायरस को पूरी तरह से ठीक करने का दावा कर रहा था। उसके द्वारा पम्पलेट को सोशल मीडिया पर डालकर प्रचार किया जा रहा था। इसको लेकर गम्भीर कोतवाल पंकज पाण्डेय ने हमराहियों के साथ उसको गिरफ्तार कर थाने लेकर जाये जहां कागजी कार्यवाही पूर्ण कर उसे जेल भेज दिया।
No comments