Breaking News

#केराकत अस्पताल पर पहुंचा संदिग्ध मरीज, फैली सनसनी#

#केराकत अस्पताल पर पहुंचा संदिग्ध मरीज, फैली सनसनी#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत पर एक संदिग्ध व्यक्ति के पहुंचने की खबर से क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। जानकारी के अनुसार मनीष यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी अतहरपार थाना चन्दवक जो मुम्बई रहता था, एक ट्रक पर सवार होकर चन्दवक पहुंचा जहां चालक से भूख लगने की बात कहकर ट्रक से उतरा। मनीष के ट्रक से उतरते ही चालक ट्रक सहित फरार हो गया। मनीष ने उस ट्रक में 4 से 5 लोगों के होने की बात बतायी। एक मोटरसाइकिल सवार से मदद मांग करके मनीष किसी तरह केराकत पहुंचा जहां चालक उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर छोड़कर चला गया। डाक्टरों व स्टाफ ने बड़ी ही बहादुरी से उसकी जांच की तो पाया कि उसे सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही थीं जो बेहोश भी हो रहा था। प्राथमिक उपचार बड़ी सावधानी व सूझ-बूझ से करने में डा. आला प्रसाद, फार्मासिस्ट अशोक त्रिपाठी व महेन्द्र राय लगे रहे। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर स्थानीय केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मनीष का प्राथमिक उपचार करने वाली टीम को 14 दिन के लिये क्वारेंटाइन कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल को पहले सील कर दिया गया जिसके बाद पूर्ण रूप सेनिटाइज कराया गया।

No comments