Breaking News

रमजान में मुस्लिम परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे एमएलसी बृजेश


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश में आये महासंकट के समय लगातार 37वें दिन पूर्व सांसद धनंजय सिंह की टीम योद्धाओं की तरह जुटी है। इसी के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संतोष एवं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह के नेतृत्व में नगर में रमजान माह को देखते हुये जरूरतमन्द मुस्लिम परिवारों के घरों में राहत सामग्री पहुंचाकर न सिर्फ उनके भूखे परिजनों के पेट की ज्वाला शान्त किया जा रहा है, बल्कि उनके लिये जरूरत की हर वह सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उनका परिवार स्वस्थ व खुशहाल रहे। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पूरे जनपद में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कार्यकर्ता समर्पण और सेवा भाव से लगातार जुटे हैं। इस कार्य में श्री सिंह के साथ जिला प्रचारक डा. सुरेश, जिला संघ प्रचारक वेद प्रकाश, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश, नगर सेवा प्रमुख राजीव, नवीन सिंह, पूर्व सांसद के प्रतिनिधि देवेन्द्र तिवारी, पिण्टू, संतोष गुप्ता मुन्ना आदि लगे हैं।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments