Breaking News

लॉक डाउन का कड़ाई से कराया जाय पालनः नन्द लाल यादव

# लॉक डाउन का कड़ाई से कराया जाय पालनः नन्द लाल यादव
सरस्वती निकेतन इण्टर कालेज के प्रबन्धक ने की सहयोग की अपील
जौनपुर। सरस्वती निकेतन इण्टर कालेज सिरकोनी के प्रबंधक नन्द लाल यादव प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील किया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाय। इससे स्वयं के अलावा आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। संकट की इस घड़ी में क्षेत्र के साथ बाहर से आये गरीब मजदूरों के साथ मेरा पूरा विद्यालय परिवार तत्पर है। अपने सभी शुभचिंतकों से इस महामारी से सुझाव हेतु सरकार द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुये श्री यादव ने कहा कि स्वयं के जीवन की परवाह किये बिना हम सभी देशवासियों को इस महामारी से बचाने हेतु अपने जान की बाजी लगाने वाले सभी डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें। प्रबन्धक श्री यादव ने बचाव के उपाय बताते हुये कहा कि सभी लोग लॉक डाउन पालन करें। बच्चे भी घर से बाहर न निकलने पायें। अपने हाथों को बार-बार साबुन या हैण्डवास से कम से कम 20 सेकेण्ड तक धोयें। मुंह को मास्क अथवा रूमाल से ढंककर रखें। आपस में दो मीटर की दूरी बनाये रखें। आपस में हाथ न मिलायें एवं नमस्ते का प्रयोग करें। सेनेटाइजर से हाथ, मोबाइल, चश्मा को साफ करते रहें। घरों में सेनेटाइजर (ब्लीचिंग पाउडर) का छिड़काव करें। बच्चे इण्डोर गेम के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें। अन्त में उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा।

No comments