Breaking News

#रासेयो योद्धाओं का हुआ सम्मान#

#रासेयो योद्धाओं का हुआ सम्मान#

जौनपुर नगर के शाही पुल पर योद्धाओं के सम्मानित अवसर पर लोगों को जागरूक करतीं डा. शालिनी सिंह सहित अन्य।






जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
शाही पुल पर पोस्टर लगाकर कोरोना के प्रति किया जागरूक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के भारत सरकार के क्षेत्रीय निर्देशक डा. अशोक श्रोती, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सम्पर्क अधिकारी डा. अंशुमालि शर्मा तथा समन्वयक डा. राकेश यादव के निर्देशन में जनपद के नोडल अधिकारी डा. अजय सिंह की अपील पर ‘मुस्कुरायेगा इण्डिया भारत’ के समस्त काउंसलरों के सहयोग से सोमवार को नगर के शाही पुल पर वैश्विक महामारी कोरोना से निजात दिलाने में 24 घण्टे कार्यरत जिला-पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मचारी के प्रति कामना किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष पाण्डेय राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज के साथ इस निमित्त स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा शाही पुल पर पोस्टर, माला एवं फूलों से सभी का स्वागत किया गया। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि इस कार्य में लगे सभी लोग स्वस्थ रहें। पोस्टरों पर आम जनमानस को जागरूक करते हुये ‘घर में रहें, सुरक्षित रहें, जिला-पुलिस प्रशासन को सलाम, हारेगा कोरोना-जीतेगा भारत, कोरोना मुक्त भारत, डाक्टर, नर्स, पुलिस देश के असली हीरो हैं, बाकी तो केवल पर्दे के हीरो हैं जैसे विचारों से जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अवधेश मौर्य, डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह सहित स्वयंसेवक सुमित सिंह, सत्यम सुंदरम मौर्य, सन्दीप सिंह, रूपेश, शरद, अरुण तिवारी, प्राची मिश्रा, रोशनी जायसवाल, मानसी अग्रहरि, अवंतिका सिंह, प्रीति यादव, चारूक पटेल, कपिलदेव सोनकर सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।

नीचे लिखे लिंक को क्लिक कर फालो व  लाइक करने की कृपा करें। 


No comments