Breaking News

#डीएम ने गरीबों में बांटे गये खाद्यान्न, राहत योजनाओं की ली जानकारी#

स्कूल की एक और आई सूचना, जानिए ...
#डीएम ने गरीबों में बांटे गये खाद्यान्न, राहत योजनाओं की ली जानकारी#  

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह शनिवार को अचानक सुइथाकला क्षेत्र में पहुंच गये जहां उन्होंने कुसिया बहार, सदरूद्दीनपुर गांवों की केवट बस्ती के लोगों से सरकारी राहत सामग्री के विषय में जानकारी लिया। साथ ही तमाम गरीबों में खाद्यान्न का का पैकेट दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने, एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहने, साफ-सफाई, गमछे व मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लोगों में मास्क, लंच पैकेट, अनाज आदि वितरित करते हुये लोगों से राशन वितरण की जानकारी लिया। वहीं सदरूद्दीनपुर की बिन्द बस्ती के लोगों ने राशन कार्ड न होने की शिकायत किया जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा को गांव में युद्ध स्तर पर सभी पात्रों को राशन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। वहीं सुइथाकला में किसानों ने समिति पर क्रय केन्द्र खोलने में सचिव द्वारा हीला-हवाली करने की शिकायत की जिससे नाराज जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव में को तत्काल क्रय केन्द्र खोलने का निर्देश देते हुये हिदायत दिया कि यदि केन्द्र नहीं खुला तो सचिव को बर्खास्त किया जायेगा।

No comments