श्वेता ने प्रशासन को सौंपी 100 मास्क, डीएम ने की सराहना#
श्वेता ने प्रशासन को सौंपी 100 मास्क, डीएम ने की सराहना#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी में जहां शासन-प्रशासन सहित तमाम स्वयंसेवी संगठनों व सुख-सुविधा सम्पन्न लोगों द्वारा जरूरतमन्दों का बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है, वहीं नगर के ख्वाजगी टोला निवासिनी श्वेता मृदुला पुत्री राजेश गुप्ता ने लोगों के बचाव हेतु जिला प्रशासन को मास्क दिया। मंगलवार को श्वेता ने कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी दिनेश सिंह को 100 मास्क दिया जिस पर जिलाधिकारी ने श्वेता के इस नेक कार्य की सराहना किया। साथ ही कहा कि श्वेता बच्चियों के लिये प्रेरणा है।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments