कोरोना संक्रमितों की आई रिपोर्टों में 16 पाये गए पाॅजिटिव : डीएम

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
कोरोना संक्रमितों की आई रिपोर्टों में 16 पाये गए पाॅजिटिव : डीएम
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
कोरोना संक्रमितों की आई रिपोर्टों में 16 पाये गए पाॅजिटिव : डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी ने बताया कि जौनपुर में आज 27 मई को जनपद में 70 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इसमें 16 लोगों के पॉजिटिव 54 लोगों की नेगेटिव है। यह सभी मुंबई से आए हुए लोग है जो होम कवारनटाईन में थे। इस प्रकार अबतक जौनपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 154 पहुँच चुकी है। आज 257नए लोगों के सैंपल लिये गये। आज के 257 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 3326 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 2616 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी । 710 नमूनों के रिजल्ट आने शेष है।
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments