मास्क न लगाने वाले 42 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही : डीएम
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
मास्क न लगाने वाले 42 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही : डीएम
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
मास्क न लगाने वाले 42 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही : डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी द्वारा मास्क लगाना अनिवार्यता के आदेश की अवहेलना करने व मास्क ,न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी इस अभियान के अंतर्गत आज 42 लोगों के खिलाफ मास्क ना लगाने के आरोप में जुर्माना लगाकर 4200 रूपये जुर्माना वसूला गया। अब तक इस अभियान में 241 लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की गई है और 24100 रूपये जुर्माना वसूला गया। सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार जो भी लोग बिना मास्क लगाए निकल रहे हैं उनके खिलाफ इस अभियान को जारी रखा जाए और शासन आदेश अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments