Breaking News

एनएमओ ने 450 प्रवासी मजदूरों में वितरित किये गये भोजन-पानी


जौनपुर। 20/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

एनएमओ ने 450 प्रवासी मजदूरों में वितरित किये गये भोजन-पानी
जौनपुर। शहर के पालिटेक्निक चौराहे पर नेशनल मेडिको आर्गनाइजेशन (एनएमओ) की ओर से महानगरों से आने वाले प्रवासी मजदूरों में 450 भोजन के पैकेट व पानी की बोतल वितरित किये गये। यह व्यवस्था एनएमओ के अध्यक्ष डा. सुभाष सिंह के निर्देशन में हुई। इस सेवा कार्य में उनके अलावा सचिव डा. विकास सिंह, डा. विपिन सिंह, डा. संजीव पाण्डेय, रजनीश द्विवेदी, डा. संजय सिंह, डा. प्रफुल्ल राय सहित सतीश मौर्य, पूजा राय आदि लगे रहे। इस बाबत अध्यक्ष डा. सिंह ने बताया कि वैसे तो हर साल वैशाख महीने में पड़ने वाले मंगलवार को प्रसाद का वितरण मंदिरों के आस-पास कराया जाता रहा है लेकिन कोरोना के चलते महानगरों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को खाना व पानी की हर शहर में दिक्कत हो रही है। महानगरों से वे ट्रेन के जरिये आ रहे हैं लेकिन बसों से जब उन्हें गंतव्य को रवाना किया जाता है तो रास्ते में कोई दुकान तक नहीं खुली होने से तमाम लोग प्यास व भूख से तड़पते देखे जाते हैं। इसकी जानकारी संघ के विभाग प्रचारक संतोष ने भी कई बार दी जिसको ध्यान में रखते हुये सामाजिक दूरी बनाते हुये उपरोक्त सेवा कार्य किया जा रहा है।

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments