Breaking News

जेसीआई शाहगंज संस्कार का राहत कार्य 55वें दिन भी जारी

         
जौनपुर। 21/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जेसीआई शाहगंज संस्कार का राहत कार्य 55वें दिन भी जारी
जौनपुर। ‘अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है’ के जज्बे से लबरेज जेसीआई शाहगंज संस्कार अनवनत 55 दिनों से राहत कार्य में लगी है। कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमन्दों के लिये संस्कार टीम खाद्यान्न का पैकेट पहुंचाने के साथ माह-ए-रमजान में जहां रोजेदारों का भी विशेष ध्यान रख रही है, वहीं ईद के लिये सेवइयों का भी प्रबंध किया। जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष/पत्रकार एखलाक खान ने बताया कि लॉक डाउन के प्रथम चरण से जेसीआई शाहगंज संस्कार टीम ने खाद्यान्न के पैकेटों के वितरण का जो वीणा उठाया, वह 55 दिनों से अनवरत जारी है। संस्था द्वारा जो पैकेट वितरित किये जा रहे हैं, उनमें 5 किलो आटा, 4 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल, 1 लीटर सरसो तेल, 300 ग्राम सोयाबीन, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 500 ग्राम टमाटर, 500 ग्राम सर्फ, 100 ग्राम अदरक, 100 ग्राम मिर्ची, दो तरह की हरी सब्जी, 2 पैकेट बिस्किट, 2 साबुन है। वहीं रमजान के मद्देनजर लगभग 50 रोजेदारों को इफ्तारी के लिये 500 ग्राम खजूर, 500 ग्राम चिप्स पापड़, 2 किलो बेसन, 2 किलो चना, 2 किलो चीनी, 1 लीटर सरसो का तेल, 1 लीटर रिफाइन, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम मसाला, 1 किलो नमक, 5 किलो प्याज, 5 किलो आलू, 1 किलो सर्फ, 2 साबुन, 4 पीस शैम्पू की व्यवस्था की गयी है जो रमजान के प्रथम दिन से अनवरत जारी है। ईद के लिये 160 परिवारों में वितरित करने के लिये 500 ग्राम सेवई, डेढ़ किलो चीनी, 1 लीटर दूध का पैकेट, 200 ग्राम घी, 1 गोला नारियल, 100 ग्राम लावा के साथ किट तैयार कर जरूरतमदों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। संस्थाध्यक्ष एखलाक खान ने बताया कि मानवता की सेवा में टीम के गुलाम साबिर, डा. आलोक सिंह पालीवाल, राजेश चौबे, पंकज सिंह आदि आर्थिक व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं पैकेट तैयार करने और वितरित करने में शाहिद अंसारी, सेराज, आतिश, तारिक इराकी, मिन्हाज इराकी, शोएब इदरीसी, कफील राईन, अब्दुल्लाह, सैफ, ऋषिराज जायसवाल, सरफराज, गुलाम शाकिर आदि लगे हैं।


https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments