Breaking News

87 कोरोना मरीज हुए ठीक, जिलाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर सम्मान के साथ भेजा घर

                                                           
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

87 कोरोना मरीज हुए ठीक, जिलाधिकारी ने पुष्प वर्षा कर सम्मान के साथ भेजा घर 
जौनपुर। मीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु बनाए गए एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती 110 मरीजों में से आज 87 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गये। ठीक हुए मरीजों पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे द्वारा पुष्प वर्षा की गई तथा सम्मान के साथ उनको एंबुलेंस के माध्यम से घर भेजा। ठीक हुए मरीजों में 54 जनपद जौनपुर के तथा 33 मरीज गाजीपुर के है। गाजीपुर के ठीक हुए कोरोना मरीजों को कल भेजा जायेगा।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मरीजों को उनके ठीक होने पर बधाई दी तथा कहा कि अभी उनको घर जाकर 07 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहना है। उन्होंने कहा कि जब से मुंबई तथा गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं तभी से प्रवासी श्रमिकों का वृहद स्तर पर सैंपल कराया गया था । जनपद में अब तक 169 करोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें से ज्यादातर बाहर से आए प्रवासी श्रमिक ही हैं।  प्रथम सैंपल लेने पर इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो इन्हें मीरपुर के एल-1 हॉस्पिटल में रखकर इनका इलाज किया गया तथा  माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार इनका पूरा ध्यान रखा गया तथा इनको बेहतर इलाज एवं  खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 12 दिन बाद इनका दोबारा सैंपल लिया गया जिसमें इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई ।अब यह लोग ठीक हो गए हैं, इसीलिए सम्मान के साथ इनको घर भेजा जा रहा है।
     ठीक होकर घर जा रहे  मरीजों ने जिलाधिकारी, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग  द्वारा हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई गई व्यवस्था के लिए बहुत धन्यवाद दिया तथा कहा कि उनको यहां पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, उनको यही लगा कि वह अपने घर में हैं।
  इस अवसर पर डा.आर के सिंह, सीएमएस जिला अस्पताल ए.के. शर्मा ,मीरपुर L-1 हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ मनोज सहित अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments