Breaking News

मनरेगा मजदूरों के चेहरे पर लौटीं खुशियां


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
गरीबों के लिये संजीवनी का काम कर रही मनरेगाः रमेश कुमार
जौनपुर। वैश्विक महामारी से जहां देश भर में लॉक डाउन लगा हुआ है, वहीं देश के हर कोने से पलायन जारी है। ऐसे में सरकार अपने लोगों को सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचाने के साथ उन्हें रोजगार देने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही। सरकार प्रदेश भर में मनरेगा योजना का कार्य करवा रही है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले भर में तेजी से मनरेगा योजना का कार्य शुरू हो गया है। इसी कड़ी में केराकत तहसील क्षेत्र के सेनापुर गांव में मनरेगा योजना के तहत बंधवा तालाब की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि एक समय था जब मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को ढूढ़ना पड़ता था, क्योंकि शहरों की अपेक्षा मजदूरी कम होने के वजह से लोग काम करने हेतु तैयार नहीं होते थे परन्तु आज लोगों के लिये संजीवनी का कार्य कर रही है। श्री कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तकरीबन 96 मजदूर काम कर रहे हैं। काम करते समय सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है। हाथ धोने के लिये पानी व साबुन की भी व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मनरेगा तकनीकी विभाग के विनीत कुमार, ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी, ग्राम प्रधान रमेश कुमार सहित राजनाथ, देवनाथ, त्रिलोकी, वंशराज, साहिल कुमार, हवलदार, अनीता, मुरही, रोहित, अंगनू आदि मजदूर उपस्थित रहे।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments