Breaking News

सरसरा गांव के मृतकों के परिजनों से मिले पूर्व सांसद तूफानी


मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपया मुआवजा दिया जाय

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के बरसठी अन्तर्गत सरसरा गांव में दुखदाई घटना में अखिलेश सरोज, कपूरा देवी, लक्ष्मीशंकर सरोज, उषा देवी व पंकज बिन्द की मृत्यु के उपरान्त उनके परिवारों से मिलने पूर्व सासंद तूफानी सरोज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुख प्रकट करते हुये मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद किया। उन्होंने कहा कि इस गरीब परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है। यदि आज समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो मृतकों के परिवारों को कम से कम 20-20 लाख रूपये की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलवाने का काम करता। अफसोस है कि वर्तमान सरकार तो केवल जाति देखकर मदद कर रही है। मृतक दलित व पिछड़े वर्गों से मिलान करते हैं। ऐसे में यह नहीं लगता कि सरकार सहित उच्च पदों पर बैठे लोग इनकी मदद कर पायेंगे। यह अलग बात है कि आला अधिकारियों को इनके घर बुलाकर कागजी कोरम पूरा करके सांत्वना अवश्य दे दिया जायेगा। श्री सरोज ने कहा कि सरकार से मांग है कि इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये इन परिवारों की मदद करें। इस अवसर पर पूर्व सांसद के साथ आशीष यादव, पारसनाथ बिन्द, राहुल यादव सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments