Breaking News

गुजरात से लौटे युवक की हालत गम्भीर

लक्षण मिलने से फैली दहशत, भेजा गया जांच सेण्टर#

जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। महराजगंज प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटीन युवक की हालत बिगड़ गयी जिसकी सूचना प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग को दिया। इस पर स्वास्थ्य टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची जहां से युवक को जांच हेतु सेण्टर ले गयी। मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरियांव निवासी रामसामुझ प्रजापति के पुत्र अखिलेश 24 वर्ष लॉक डाउन के चलते गुजरात में फंस गया था। वह गुजरात के वापी में काम करता था। वहां से ट्रक सहित अन्य साधन से रविवार को गांव पहुंचा तो उसे ग्राम प्रधान संजय मौर्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय में क्वारंेटाइन कर दिया गया। सोमवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ती नजर आयी तो इसकी सूचना प्रधान को दी गयी जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य व पुलिस विभाग को बताया। इस पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज स्वतंत्र गौतम ने उक्त युवक की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उसे एम्बुलेंस से कोरोना जांच केन्द्र मेहरावां भेज दिया। बताया गया कि युवक में सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी के लक्षण पाये गये जिस पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :



Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments