Breaking News

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आनलाइन संगोष्ठी आयोजित


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आनलाइन संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर शनिवार को आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात यात्रा लेखिका, ब्लागर एवं फोटोग्राफर डा. कायनात काजी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान हिन्दी के पत्रकारों ने सामाजिक घटनाओं का सजीव चित्रण किया है। इसी क्रम में विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता हमारी मातृभाषा से जुड़ी हुई है। यह हिन्दी के प्रख्यात साहित्यकारों के संरक्षण में पली-बढ़ी है। विभाग के शिक्षक डसत्र अवध बिहारी सिंह ने हिन्दी भाषा के पहले समाचार पत्र उदण्त मार्तंड पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि हिन्दी पत्रकारिता आज जनता की आवाज बन चुकी है। डा. सुनील कुमार ने कहा कि आज पत्रकारों को विभिन्न तकनीकों के ज्ञान की आवश्यकता पड़ रही है। कार्यक्रम का संचालन डा. दिग्विजय सिंह राठौर एवं तकनीकी सहयोग छात्र वीर बहादुर सिंह ने दिया। इस संगोष्ठी में विभाग के तमाम शिक्षक व विद्यार्थीगण शामिल रहे। अन्त में डा. चन्दन सिंह ने सभीके प्रति आभार व्यक्त किया।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments