Breaking News

चौरा माता मंदिर तक हो रहा रास्ते का निर्माण


जौनपुर। 21/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

चौरा माता मंदिर तक हो रहा रास्ते का निर्माण
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ग्रामसभा कुसियां में स्थित चौरा माता मंदिर तक जाने के लिये रास्ते का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान राज प्यारे पटेल एवं ग्राम विकास अधिकारी राम भरत राम ने कहा कि मंदिर तक रास्ते का निर्माण कार्य करवाया जाना अति आवश्यक था, क्योंकि चौरा माता मंदिर से पूरे ग्रामसभा की आस्था जुड़ी हुई है। इस अवसर पर उमाशंकर एडवोकेट, राज बहादुर पटेल, लल्लू पटेल, दिनेश कुमार, त्रिलोकी नाथ दुबे, जयगुरूदेव एडवोकेट समेत तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।






Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments