गोशाला के सेवादार को किया गया सम्मानित
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। विश्व श्रमिक दिवस पर शुक्रवार को तमाम श्रमिकों को फल व मिष्ठान का वितरण किया गया। इसी क्रम में लपरी में स्थित गोशाला के सेवादार को धूप में सिर ढंकने के लिये तौलिया देने एवं पैर में चप्पल पहनाने के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लपरी मनराजी देवी के पुत्र प्रेम यादव, रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी पं. रामकृष्ण यादव, सफाई कर्मचारी फूलचन्द्र, रामधनी, रजनीश मौर्या आदि उपस्थित रहे।
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments