Breaking News

सोशल डिस्टेंसिंग व स्क्रीनिंग के साथ शिक्षकों ने शुरू किया मूल्यांकन कार्य


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#


स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिक्षकों ने शुरू किया मूल्यांकन कार्य


जौनपुर। मदरसा शिक्षा परिषद के मूल्यांकन हेतु मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर को शासन द्वारा मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया। उक्त केन्द्र पर सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल, फाजिल की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारम्भ कर दिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि ग्लब्स व मास्क लगाकर शिक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। साथ ही कमरों को पूर्ण रूप से सेनिटाइज कराया गया है। दवाओं का छिड़काव करने के साथ हैण्ड वाश, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गयी है। मूल्यांकन केन्द्र पर कैमरों की व्यवस्था की गयी है जहां शिक्षकों को पूरी तरह से सेनिटाइज करके ही अन्दर प्रवेश कराया जा रहा है।



Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments