Breaking News

सूरत से लौट रहे मजदूर में दिखा कोरोना वायरस का लक्षण

मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मचा हड़कम्प#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। कोरोना वायरस की महामारी से जहां पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है, वहीं मऊ जनपद निवासी मजदूर जो सूरत से ट्रक द्वारा अन्य लोगों के साथ अपने गांव जा रहा था कि जनपद की सीमा के निकट कोरोना के पहले लक्षण तेज बुखार, उल्टी एवं तेज सांस फूलने की शिकायत परेशान हो गया। प्रयागराज मार्ग पर स्थित पुरउपुर नहर के निकट ट्रक में सवार उसके साथियों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर भेजा। बताया गया कि सूरत से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी थानान्तर्गत फरीदपुर गांव निवासी श्यामू राजभर पुत्र लालचन्द्र राजभर अपने अन्य साथियों के साथ ट्रक से अपने गांव जा रहा था। उसके साथ विभिन्न जनपद के कुल 40 लोग ट्रक पर सवार थे। प्रयागराज व जौनपुर की सीमा पार कर पुरऊपुर नहर पर एक साथ सभी मजदूर उतर गये। उसमें से श्यामू राजभर की हालत गम्भीर होते देख उसके साथियों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दिया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा श्यामू को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में चिकित्सीय परीक्षण हेतु लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद कोरोना वायरस के प्रारम्भिक लक्षण तेज बुखार, उल्टी व तेज सांस फूलने की शिकायत पर संदिग्ध चिन्हित करते हुये तत्काल 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया। चिकित्सक द्वारा एम्बुलेंस कर्मियों के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये उन्हें पीपी किट पहनाकर रवाना किया गया। वहीं इसको लेकर माहौल गर्म हो गया है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments