Breaking News

डीडीएस ने बच्चों को इंग्लिश व कम्प्यूटर के लिये किया जागरूक#

डीडीएस ने बच्चों को इंग्लिश व कम्प्यूटर के लिये किया जागरूक#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। डीडीएस संस्था ने ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ ‘शिक्षा के साथ’ के अन्तर्गत बच्चों को निःशुल्क यू-ट्यूब चैनल द्वारा इंग्लिश स्पोकन व कम्प्यूटर क्लासेज हेतु जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को महामारी से बचाव के तौर तरीके बताया गया। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप्प की जानकारी देकर सभी को जागरूक करते हुये लोगों को मास्क व साबुन वितरित किया गया। इस कार्य में संस्था की संचालिका आरती सिंह व शिक्षक दिलरूबा परवीन ने सहयोग किया। इन दोनों ने ग्रामीणों से कहा कि बच्चों को कहीं भी आने-जाने न दें, क्योंकि यह संक्रमण यदि आपके गांव में किसी को हुआ तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments