Breaking News

आंधी-तूफान से जनजीवन व्यस्त, कहीं गिरा पेड़ तो कहीं विद्युत पोल#

आंधी-तूफान से जनजीवन व्यस्त, कहीं गिरा पेड़ तो कहीं विद्युत पोल#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात आयी आंधी-तूफान के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कहीं पेड़ गिरा तो कहीं विद्युत पोल तो कहीं मड़ह, टीनशेड आदि उड़ गये। जानकारी के अनुसार इस चक्रवाती तूफान ने लोगों में खलबली मचा दी। इससे लोगों की सांस थम गयी। इस तूफान की रफ्तार अनुमानतः 65 किमी प्रति घण्टे की रही। इस आंधी-तूफान के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सहित सिरकोनी क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गये तो कई जगह विद्युत पोल गिर गये जिसके चलते विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गयी। बताते चलें कि आयी आंधी-तूफान से जलालपुर विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत ताला मझवारा गांव में दो जगह विद्युत पोल गिरे। वहीं पास के कोतवालपुर में विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। इसी तरह बाकराबाद, जलालपुर, जफराबाद क्षेत्र में लगभग 14 घण्टे की बिजली आपूर्ति बन्द रही।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :



Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments