जलालपुर पुलिस ने पीड़िता के बेटे को ही बना दिया मुल्जिम
जौनपुर। 19/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जलालपुर पुलिस ने पीड़िता के बेटे को ही बना दिया मुल्जिम
सुलह न करने से भड़के पन्ने लाल ने मुकदमे में योगेश का नाम डालकर दिखाया गुडवर्क
जौनपुर। जब रक्षक ही भक्षक बन जाय तो हमारे समाज का क्या होगा, इसका अंदाजा आसानी से लग जायेगा। चंद लाभ की खातिर अपने जमीर को बेचने वाले कुछ पुलिसकर्मियों के चलते पूरा विभाग बदनाम हो जाता है। यही कारण है कि पुलिस और आम जनता के बीच खुदी नफरत की खाई कभी पटती नहीं। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव का है। बीते 5 मई को उपली रखने के विवाद को लेकर दुलारी व उमेश के बीच विवाद हो गया। दुलारी के अनुसार विवाद के बाद उमेश पिस्टल लेकर मारने के लिये दौड़ा लिया जिस पर मैं घर में भागने के साथ ही पुलिस को फोन किया। इस पर पुलिस पहुंची और पिस्टल के साथ उमेश को थाने ले गयी लेकिन आरोप है कि थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने के बाजाय पीड़िता पर सुलह-समझौता का दबाव बनाने लगे। बात न मानने पर दो दिन बाद मेरे पुत्र योगेश को उन्होंने मुल्जिम बना दिया जबकि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ पिस्टल बरामद करने का विडियो भी बना हुआ है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। बावजूद इसके पुलिस बाकराबाद से पिस्टल बरामद करने का दावा करते हुये दोनों को मुल्जिम बनाकर उमेश को जेल भेजते हुये योगेश को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है। पीड़िता ने आरक्षी अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है।
https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments