Breaking News

यात्रियों को निरन्तर भोजन, पानी, बिस्किट व फल दे रहे शैलेश यदुवंशी


जौनपुर। 20/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

यात्रियों को निरन्तर भोजन, पानी, बिस्किट व फल दे रहे शैलेश यदुवंशी
जौनपुर। महामारी को लेकर नगर के सिपाह से गुजर रहे मजदूरों सहित अन्य राहगीरों को स्थानीय चौराहे पर शुद्ध भोजन, पानी, बिस्किट, फल आदि निःशुल्क वितरित किया गया। यह कार्य युवा समाजोवी शैलेश यदुवंशी द्वारा किया गया जिनके द्वारा लोगों का सेवा कार्य निरन्तर िकया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी व भोजन लेकर सिपाह के अलावा जेसीज चौराहा, पालिटेक्निक चौराहा, नईगंज तिराहे से होकर आने-जाने वालों मुख्य सहयोगी संस्कार भारती जौनपुर द्वारा सेवा किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में श्री यदुवंशी के साथ अंकुर मिश्रा भी लगे हुये हैं।

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments