Breaking News

जिलाधिकारी जौनपुर की जनपदवासियों से अपील

         Jaunpur : डीएम ने स्कूलों को बंद करने का ...
जौनपुर। 21/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

जिलाधिकारी जौनपुर की जनपदवासियों से अपील 

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील कि है कि लाकडाउन के आदेश का अच्छरश पालन करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर  न निकले। शासन द्वारा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को, 10 साल से कम उम्र के बच्चों को, गर्भवती महिलाओं को घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाई  है। मेरी विनती सभी से है कि इस आदेश का अच्छरशः  पालन करें । साथ ही साथ शासन ने दोपहिया वाहनों के संबंध में स्पष्ट आदेश दिए हैं कि एक ही व्यक्ति बैठ सकता है और यदि महिला बैठी है तो वह बैठ सकती है, उस बहन को नहीं रोका जाएगा । कृपया सभी दोपहिया वाहनों से अपील है कि किसी को अपनी अपने वाहन पर ना बैठाये, नहीं तो अनावश्यक रूप से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसी प्रकार चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त 2 लोग पीछे बैठ सकते हैं अगर बच्चे हैं तो दो बच्चे और बैठ सकते हैं । इसके अतिरिक्त कोई नहीं बैठ सकता । सभी दुकानदारों से भी अपील की गई है अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों पर भीड़ न लगने दै। दुकान के सामने गोली एक 1 मीटर दूरी पर बना दिया जाए और लोग उनमें ही   खड़े हो और जो मास्क  पहने हो । और जिन्होंने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप और आयुष कवच ऐप डाउनलोड ना किया हो तो उन्हे डाउनलोड कराया जाए। प्रतीक दुकान पर  सोशल डिस्टेंसिग  का हर दशा में पालन किया जाए ,किसी दुकानदार द्वारा इसमें लापरवाही बरती गई  तो उसकी दुकान  सीज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सब्जी फल के ठेले हैं उनको वार्ड और मोहल्ला आबंटित किया गया है कृपया अपने वार्ड और मोहल्ले में ही फल और सब्जी  बेचे। चौराहे पर खड़े होकर  बिक्री करने की अनुमति नहीं है। किस दिन कौन दुकान खोली जाएगी क्या समय होगा यह सब निर्धारित किया जा चुका है उसके अनुसार ही दुकान को खोलें और बंद करे।  किसी भी व्यक्ति को संक्रमण फैलाने की अनुमति नहीं है जो भी व्यक्ति घर के बाहर निकल रहा है वह मास्क लगाकर ही निकले दुकानदारों से वह उनके कर्मचारी भी मास्क लगाकर ही सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करते हुए ही बिक्री करे। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त करके एक एक दुकान को स्वयं देखें और लॉक डाउन के आदेशों का अक्षरशः  पालन कराना सुनिश्चित करें। अपने अधीनस्थों को भी निर्देशित करें कि वह अपने क्षेत्र में पैदल घूम कर के उपरोक्त अनुसार कार्रवाई करें। प्रत्येक वार्ड में 5-5  क्रोना वारियर्स बनाए गए  हैं संबंधित थानाध्यक्ष प्रत्येक दशा में कल उनके  साथ बैठक करके उनको भी लाकडाऊन के आदेशों का पालन कराने हेतु आदेशित कर के मोहल्लों में उनका आदेश का पालन कराने में सहयोग ले।अपने थाना क्षेत्र के 5 गांव प्रतिदिन वह व प्रभारी निरीक्षक के अधीन तैनात क्षेत्री उपनिरीक्षक गण अपने क्षेत्र के 5 गांव प्रतिदिन भ्रमण करेंगे और यह देखेंगे की  जो लोग अन्य राज्यों से आए हैं वह 21 दिन तक कवारनटाईन अवश्य करें अगर कोई आदेश का पालन नहीं करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए ,इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यसचिव द्वारा  लाकडाउन के आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments