Breaking News

महराजगंज क्षेत्र वालों के लिए बुरी खबर


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

महराजगंज क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 5, मचा हड़कम्प
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस शहर से अब गांव में पांव पसार ली है। महराजगंज क्षेत्र के नेवादा व सदरूद्दीनपुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दोनों मरीजों को एम्बुलेंस से कोरोना केन्द्र भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार नेवादा गांव निवासी लालचन्द्र जैसवार बीते 16 मई को मुम्बई से उन्नाव श्रमिक ट्रेन से आये। उन्नाव उतरने के बाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बस से मछलीशहर पहुंचे जहां उनका नमूना लिया गया। मछलीशहर से बीते 17 मई को रिजर्व गाड़ी से अपने घर पहुंचकर होम क्वारेंटाइन हो गये। शुक्रवार को उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कम्प मच गया। बता दें कि लालचन्द मुम्बई में स्वीपर का काम करते थे। इसी थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनपुर निवासी राम सजीव मुम्बई के जोगेश्वरी में फल का धंधा करते थे जो बीते 13 मई को अपने भाई व खानदान के 5 लोगों के साथ ट्रेन से निकले। जौनपुर उतरने के बाद बस से बदलापुर पहुंचे जहां उनका नमूना लिया गया। फिर वहां से रिजर्व गाड़ी करके अपने गांव पहुंचकर होम क्वारेंटाइन हो लिये। इधर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया। इस पर दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस से करोना सेण्टर भेजी। लगातार महराजगंज में अब तक 5 करोना मरीज संक्रमित होने से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में अधीक्षक डा. केके निगम, डा. रमेश चन्द्र सहित अन्य लोग शामिल रहे। तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोनों गांवों को सेनिटाइज कराकर उसे सील कर दिये।



Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments