Breaking News

ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिये आवेदन आमंत्रित


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिये आवेदन आमंत्रित

जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लॉक डाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्थानीय स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामोद्योग की स्थापना हेतु आगामी 5 जून तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं जिसमें 18 से 50 वर्ष आयु तक के परम्परागत प्रशिक्षण प्राप्त आईटीआई या कार्य अनुभव रखने वाले शिक्षित बेरोजगार, इच्छुक, उद्यमी निम्न प्रपत्र के साथ पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु फोटोग्राफ आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र/जनसंख्या प्रमाण पत्र कार्यशाला हेतु भूमि/भवन का नजरी नक्शा, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा सम्बन्धित प्रपत्र के साथ आनलाइन आवेदन कर हार्ड कापी कार्यालय में आगामी 6 जून तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें। हार्ड कापी जमा न करने की स्थिति में आनलाइन आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 95805031 57 एवं कार्यालय दूरभाष क्रमांक 05452-260719 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments