Breaking News

कोरोना भाईचारे को मिटा नहीं सकताः विनोद यादव


जौनपुर। 19/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#


कोरोना भाईचारे को मिटा नहीं सकताः विनोद यादव
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के तेजपुर प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को दूसरे राज्यों से आये ग्रामीणों की रहने व संक्रमण से बचाव हेतु युवा समाजसेवी विनोद यादव ने चारपाई, गद्दा आदि की व्यवस्था करवाया। साथ ही पूरे विद्यालय परिसर को सेनिटाइज कराते हुये लोगों के लिये सेनिटाइजर भी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव मेरा है, गांव के लोग मेरे अपने हैं, कोरोना हमारे भाईचारे को मिटा नहीं सकता। बाहर से आये सभी ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ देखने को मिली। मुम्बई से आये कैलाश यादव ने कहा कि लॉक डाउन के चलते दो माह से बैठकर खा रहा था। कोई विकल्प नजर नहीं आया तो गांव का रास्ता अख्तियार कर लिया। वहीं संजीव यादव ने बताया कि गांव आने के बाद सबसे बड़ी समस्या थी कि कहां रूका जाय लेकिन प्राथमिक विद्यालय का विकल्प सूझा जिसमें ग्रामवासियों ने भरपूर सहयोग किया। इसी प्रकार राम जतन राम ने बताया कि पानीपत में रोजी रोजगार के सिलसिले में गया था। कोरोना ने मेरा रोजगार छीन लिया। गांव आकर बहुत सुकून मिल रहा है।



https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments