Breaking News

अवैध दवा कम्पनियों के खिलाफ मिली सफलताः राजेन्द्र निगम


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

अवैध दवा कम्पनियों के खिलाफ मिली सफलताः राजेन्द्र निगम

जौनपुर। आरोग्य सेतु ऐप द्वारा ई-फार्मसी कम्पनियों के प्रचार द्वारा 6 अवैध दवा कम्पनियों के खिलाफ दवा व्यवसाइयों को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने ई-फार्मेसी कम्पनियों की अवैध कोशिशों को रोकने की घोषणा करते हुये बताया कि उक्त कम्पनियों को आरोग्य सेतु ऐप से हटा दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये राजेन्द्र निगम महामंत्री केमिस्ट एण्ड  कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि दवा व्यवसाइयों के अखिल भारतीय संगठन आल इण्डिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट के दिल्ली संगठन ने इस सम्बन्ध में दिल्ली उच्च न्यायालय में विरोध याचिका दायर की थी। साथ ही संगठन के आह्वान पर पूरे देश के दवा व्यवसायी संगठनों ने इस पर गहरा विरोध जताते हुये प्रधानमंत्री से इस पर रोक लगाने की मांग किया था। श्री निगम ने बताया कि स्वदेशी ई-कामर्स कम्पनियों को प्रोत्साहित करने के दावों के बीच कोरोना काल में आरोग्य सेतु एप पर गैरलाइसेंसी ई-फार्मेसी कम्पनियों के प्रमोशन का मामला तब उच्च न्यायालय पहुंचा जब कोरोना मरीजों को ट्रैक करने के लिये केन्द्र सरकार के लांच आरोग्य सेतु एप पर उन ई-फार्मेसी कम्पनियों का प्रमोशन किया जा रहा है जिन्हें भारत में दवा बेचने की अनुमति ही नहीं है। भारत में ई-फार्मा कम्पनियों को बिना लाइसेंस के कारोबार करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि ये कम्पनियां विदेशी होती हैं जो भारत में पूंजी निवेश के जरिये आनलाइन दवा की आपूर्ति करती है।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments