Breaking News

संक्रमित मृतक को कीट पहनाकर किया जाता है अंतिम संस्कारः सीएमओ


जौनपुर। 19/05/20
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

संक्रमित मृतक को कीट पहनाकर किया जाता है अंतिम संस्कारः सीएमओ
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु के पश्चात उनका दाह संस्कार संक्रमण बचाव के प्रोटोकाल के तहत किया जाता है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मृत शरीर को पहले विसंक्रमित किया जाता है। इसके पश्चात मृत शरीर पर किट पहनायी जाती है तथा उसे फिर से विसंक्रमित किया जाता है। उसमें कोई भी नुकीली चीज नहीं रखी जाती है जिससे किट को कोई नुकसान न पहुंच पाये। उसके पश्चात मृतक का धर्मानुसार अंतिम संस्कार किया जाता है। इसमें जनसामान्य को हिदायत दी जाती है कि कोई भी मृत शरीर को न छुये। अंतिम संस्कार होने के पश्चात उसकी राख तथा अस्थियां इकट्ठा कर उनका विसर्जन किया जा सकता है। इससे संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं होता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दाह संस्कार में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।



Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments