रवि रांझा ने गीतों के माध्यम से जनता के दर्द को किया बयां
रवि रांझा ने गीतों के माध्यम से जनता के दर्द को किया बयां
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी समाजवादी गायक रवि रांझा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गीतों के माध्यम से संदेश भेजने का काम किया है। वर्तमान की महामारी से जूझ रहे मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों के आपबीती को उन्होंने गीतों के माध्यम से सरकार से अपील किया कि 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख का वादा करके मुकर गये वो, सत्ता हाथ में आते हैं कितने बदल गये वो। साथ ही श्री रांझा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सत्ता में आने के लिये संदेश देते हुये कहा कि -आओ अब अखिलेश आके बचा लो देश।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments