दिव्यांग बच्चों के परिजनों को दिया गया राशन व स्वच्छता कीट#
दिव्यांग बच्चों के परिजनों को दिया गया राशन व स्वच्छता कीट#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। कोविड 19 के चलते लॉक डाउन से प्रभावित जन विकास संस्थान और राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित नया जीवन दिव्यांग हेतु स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में एक अनोखी पहल की गयी। इस पहल के तहत दिव्यांग स्कूल में पढ़ने वाले 17 बच्चों के परिवारों को 1 माह का सूखा राशन और स्वच्छता किट का वितरित किया गया। नगर में हुये इस नेक कार्य के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास के विभागाध्यक्ष डा. रसिकेश ने सामाजिक दूरी बनाकर रहने की अपील किया। साथ ही लॉक डाउन तक घरों में रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर राजमणि, कंचन, शिव प्रकाश, महाजन अली सहित तमाम लोग सोशल डिस्टंेस का पालन करते हुये मौजूद रहे।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments