Breaking News

नायब तहसीलदार भारी पड़ा मनबढ़ होमगार्ड का परिवार


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

नायब तहसीलदार भारी पड़ा मनबढ़ होमगार्ड का परिवार

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सेनापुर में मनबढ़ होमगार्ड सहित उसके परिवार द्वारा किये गये अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंचे नायब तहसीलदार पर उक्त परिवार भारी भीड़ गया। ऐसे में बिना कोई ठोस निर्णय लिये जांच करने पहुंची प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा। इसको लेकर गांव सहित पूरे जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि उक्त गांव दर्जनों लोगों ने केराकत थाने पर तैनात होमगार्ड हरिश्चन्द्र द्वारा गांव के आरसीसी रोड पर अवैध कब्जे को लेकर उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया। इस पर उन्होंने तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर अतिक्रमण हटवाने के लिये आदेश दिया। उपजिलाधिकारी द्वारा दिये गये 3 आदेशों के बाद बुधवार को जब नायब तहसीलदार हेमन्त कुमार, लेखपाल अर्चना वर्मा पुलिस बल सहित अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की बात हुई तो मनबढ़ होमगार्ड के घर की औरतें रोड पर ही दबंगई करने लगीं। नायब तहसीलदार सहित अन्य लोगों के समझाने के बावजूद भी औरतें नहीं मानीं। इस पर उन्होंने थानाध्यक्ष केराकत बिन्द कुमार से टेलीफोनिक वार्ता करके तत्काल महिला पुलिस बल की मांग किया लेकिन महिला पुलिस बल उपलब्ध न होने पर अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। हालांकि इस दौरान नायब तहसीलदार ने उन से दोबारा रोड पर मिट्टी न डालने की नसीहत दिया परन्तु मनबढ़ होमगार्ड के घर की महिलाओं ने उनके आदेशों को दरकिनार कर रोड से हटायी गयी मिट्टी को दोबारा रोड पर डालकर प्रशासन को खुला चैलेंज दे दिया।







लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments