Breaking News

श्रीनिवास बालिका कालेज परिवार ने शुरू की अनोखी पहल


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवासतव#
प्रबन्धक के निर्देश पर संचालक सुग्गू मिश्रा ने बांटी राहत साम्रगी
जौनपुर। ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ की तर्ज पर श्रीनिवास बालिका इण्टर कालेज गद्दीपुर, कचगांव की प्रबन्धक चन्द्रा मिश्रा ने मंगलवार को एक अनोखी पहल की शुरूआत की। उनके दिशा निर्देश पर परिवार के लोग विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले ऐसे बच्चों के घर राहत सामग्री लेकर पहुंचे जिनके समक्ष वर्तमान की महामारी को लेकर वास्तव में संकट है। विद्यालय के अगल-बगल के गांवों के स्कूली बच्चों के घर पहुंचा विद्यालय परिवार ने आटा, दाल, चावल, आलू, नमक, मसाला आदि आवश्यक वस्तु दिया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने बताया कि स्व. गोपाल मिश्रा प्रधानाचार्य नगर पालिका इण्टर कालेज की प्रेरणा से यह नेक कार्य किया गया जो आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान विद्यालय के संचालक संतोष मिश्रा सुग्गू व डा. विद्या निवास मिश्र ने बताया कि विद्यालय के गरीब बच्चों के घर आयी संकट की जानकारी होने पर वह पूरे विद्यालय परिवार के साथ ऐसे लोगों के घर पहुंचकर राहत सामग्री उपलब्ध कराये जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। संचालक श्री मिश्र ने बताया कि इस पुनीत कार्य के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक, कर्मचारी आदि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments