Breaking News

वंचितों के अधिकारों पर डांका डाल रही सरकारः अरविन्द पटेल

वंचितों के अधिकारों पर डांका डाल रही सरकारः अरविन्द पटेल


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी शौकत अली को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। साथ ही श्री पटेल ने कहा कि जहां पूरी दुनिया में कोरोना के रूप में वैश्विक महामारी बनी हुई है और पूरी दुनिया की सरकारें कोरोना से लड़कर अपने देशवासियों को बचाने में लगे हैं, वहीं हमारे देश व प्रदेश की सरकारें कोरोना काल में भी वंचितों के आरक्षण को समाप्त करके सवर्णवाद को बढ़ावा देने हेतु कुचक्र रच रही है। श्री पटेल ने कहा कियोगी सरकार द्वारा वर्तमान में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाने वाले खण्ड विकास अधिकारी (राजपत्रिका) के पद को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने का आदेश जारी किया गया है। बताते चलें कि सरदार सेना लगातार वंचितों के आरक्षण के खिलाफ हो रहे कुठाराघात को लेकर आन्दोलित रही है। कोरोना के काल आड़ में प्रदेश सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है, वह सर्वथा अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आरएस पटेल के निर्देशानुसार 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से अपील किया गया कि आरक्षित वर्गों में जो असंतोष एवं शासन के विरूद्ध अविश्वास पैदा हो रहा है, उसका तत्काल निराकरण किया जाय।


नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments