Breaking News

अपराध निरोधक समिति ने जिला जेल को किया सेनिटाइज


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव#

अपराध निरोधक समिति ने जिला जेल को किया सेनिटाइज

जौनपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डा. उमेश शर्मा के निर्देशन में जोन इकाई के अन्तर्गत यूपी जेल्स एसोसिएशन के निवेदन पर पूर्वी जोन सचिव/जेल पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव, सहायक जोन सचिव मयंक सिंह व जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक रवि श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार सहित अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास को सेनेटाइज किया गया। इस मौके पर जेलर राजकुमार ने बताया कि वर्तमान में यहां 28 कैमरे चालू हालत में हैं और 2 खराब हैं। जेल का आरओ प्लाण्ट विगत 5 महीने से खराब है। जेल में कैदियों को दिन में 1 बार काढ़ा दिया जाता है। जेल द्वारा स्वनिर्मित मास्क कैदियों को दिया गया है। वहीं पचहटियां स्थित एक निजी स्कूल को अस्थायी जेल बनाया गया है जिसमें 43 कैदी बंद हैं। उनमें से 14 बांग्लादेशी व 15 नेपाली हैं। जेलर आवास एवं बंदीरक्षक आवास जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसी क्रम में जोन सचिव पूर्वी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह संस्था जेल मैनुअल के अन्तर्गत काम करती है जिसमें कैदियों के खान-पान, रहन-सहन, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का निरीक्षण कर शासन को अपनी रिपोर्ट भेजती है। सहायक जोन सचिव मंयक सिंह ने बताया कि इसके अन्तर्गत नारी व बाल सुधार गृह भी आते हैं। इस अवसर पर सर्वेश सिंह, अभय सोनी, रवि श्रीवास्तव, दीपक कुमार उपस्थित रहे।



Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments