Breaking News

मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर छः चोरी की मोबाइलों के साथ गिरफ्तार


थाना- लाइन बाजार।
जनपद जौनपुर। 22/05/20
समाधान न्यूज 365: नीरज कुमार श्रीवास्तव#


मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर छः चोरी की मोबाइलों के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में  थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 148/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रोहित चौहान पुत्र शिवकुमार नि0 मुरादगंज थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को सिहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी जमा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे  से 6 अदद मोबाइल क्रमशः 1. पैनासोनिक इलुगा 2. ओपो 3. रेडमी वाई वन 4. सैमगंग गैलेक्सी 5. नोकिया कीपैड 6. लावा  की मोबाइले बरामद हुई। 

https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments