Breaking News

क्या समस्या को चिन्हित करना ही हमारी योग्यता है?


क्या समस्या को चिन्हित करना ही हमारी योग्यता है?

समाधान न्यूज 365:
ऑथर: नीरज कुमार श्रीवास्तव 

समस्या को चिन्हित करना ही हमारी योग्यता नहीं‚ बल्कि समस्या पर अपने समाधान को शेयर करना सच्ची योग्यता है –
सामान्य तौर पर किसी भी मुद्दे पर समस्याओं की ओर हर उँगली कार्य करती है परन्तु  प्रश्न यह है कि यदि हर व्यक्ति यदि समस्या पर ही बात करेगा तो समाधान कौन सुझाएगा‚ ज्यादातर व्यक्ति समस्या पर ही क्यो बात करते हैं समाधान पर क्यों नहीं?

तो क्या इसका सम्भावित जवाब निम्नलिखित होगा –
1. ज्यादातर लोगों में समस्या के समाधान पर विचार करने की योग्यता ही नहीं होती या
2. वो समाधान ढूढने जैसे चक्करों में पड़ना ही नही चाहते या
3. समाधान दूसरों के प्रयास से ही अच्छा लगता है या
4. अपनी बातें करने में संकोच करते हैं या
5. अपनी जाब प्रोफाइल से बाहर की बात समझते हैं या
6. समाधान पर विमर्श करके मुझे क्या मिलेगा कि समस्या से ग्रसित होते है  वगैरह वगैरह

उक्त सम्भावित जवाबों से अलग एक बात सत्य है कि आम लोगों में कुछ ऐसे लोग रहते है जिनकी योग्यताएँ खास हैं और वे समाधान उपलब्ध कराने में सक्षम होते हैं।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :https://www.facebook.com/samadhannews365/?view_public_for=1466339010340020


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments