Breaking News

पानी के लिये मचा हाहाकार

पानी के लिये मचा हाहाकार#


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में जल निगम का मशीन पिछले दो दिन से जला पड़ा है जिससे पानी के लिये देवचन्दपुर, चौकीपुर, बलभद्रपुर, महगूपुर सहित अन्य में पाइप लाइन होने के कारण क्षेत्रवासियों को पानी के भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। देखा जाता है कि सुबह होते ही लोग पानी के लिये बाल्टी, डिब्बा आदि लेकर हैण्डपम्प पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों को पानी की किल्लत से काफी कठिनाइयों का सामना हो रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मोदनवाल, सुरेन्द्र माली, रितेश साहू, प्रकाश साहू, विनय गिरी, आकाश गिरी, विनय माली सहित अन्य लोगों ने सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये शीघ्र ही ठीक कराने की मांग किया है।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :


Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments