Breaking News

1 जून से 12 जून तक सभी कोटे की दुकानों पर राशन वितरण होगा : डीएम


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

1 जून से 12 जून  तक  सभी कोटे की दुकानों पर राशन वितरण होगा : डीएम
जिलाधिकारी द्वारा निर्गत सूचनानुसार 1जून से सभी कोटे की दुकानों पर राशन वितरण प्रारंभ है यह वितरण 12 जून  तक  सभी कोटे की दुकानों पर जारी रहेगा। जनपद में 672216 पात्र गृहस्थी के कार्ड हैं तथा 125472  अंत्योदय के कार्ड हैं । 2 जून तक पात्र गृहस्थी  के 184378 व  अंत्योदय  के 65984 कुल 251362कार्ड धारकों ने कोटे की दुकान से राशन प्राप्त किया है। एक यूनिट पर 5 किलो राशन जिसमें 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को मिलेगा। अंतोदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन मिलेगा। मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, नगर पालिका नगर पंचायतों में पंजीकृत रेडी ठेले वाले तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को यह राशन मुक्त में दिया जाएगा । इस राशन के अतिरिक्त प्रत्येक कार्डधारक को 1 किलो चना भी मुफ्त में सभी प्रकार के कार्ड धारकों को दिया जाएगा  । दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सैनिटाइजर की व्यवस्था होना अनिवार्य है । सभी उपजिलाधिकारी गण तहसीलदार ,नायब तहसीलदार गया  लगातार भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कि सभी कार्ड धारकों को शासनादेश के अनुसार राशन मिले।
                         
                   
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments