Breaking News

वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्णः जिलाधिकारी


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्णः जिलाधिकारी
डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय में किया पौधरोपण



जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सिरकोनी के आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय मनहन में पौधरोपण किया। इसके बाद उन्होंने आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक विद्यालय में किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जो पौधे आज लगाए जा रहे हैं इनकी देखभाल करना आवश्यक है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों से भी पौधरोपण कराया। बच्चों से कहा कि वह इन पौधों में प्रतिदिन पानी डालें। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान छत की फिनिशिंग तथा विद्युतीकरण का कार्य कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उन्होंने प्रवासी महिलाओं को पोषाहार भी वितरित किया। डीएम ने आशाओं तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि जिन प्रवासियों का 21 दिन का होम क्वारेंटाइन पूरा नहीं हुआ है वह किसी भी हालत में गांव में न घूमे, न ही अपने घर में किसी को स्पर्श करें तथा कोई घर वाला भी उनको स्पर्श न करें। अगर किसी में खांसी जुखाम बुखार के लक्षण प्रतीत हो तो तत्काल सूचना दें जिससे उसका इलाज किया जा सके। गांव की सचिव आरती मौर्या को निर्देश देते हुए कहा कि कोटे की दुकानों पर जाकर राशन वितरण की जांच कर रिपोर्ट दें।


लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments