आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तुल्लापुर (रेहटी) गांव निवासी व किसान सभाजीत पाल (58 वर्ष) की गुरुवार को आकाशीय की चपेट में आने से मौत गई। गुरूवार की शाम उक्त किसान नेवादा गांव स्थित एक खेत में अपनी गायों को चरा रहे थे। जब तेज पानी आया तो वे छाता लेकर पास में कटहल के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गये। तभी तेज आवाज और चमक के साथ बिजली पेड़ पर गिर गई जिससे सभाजीत पाल झुलस गए और कटहल का पेड़ भी फट गया। परिजन उन्हें तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मृतक अपने पीछे पत्नी राज देवी और दो बेटों ओम प्रकाश पाल और जय प्रकाश पाल को छोड़ गये। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments