हौसला बुलंद दबंगों ने पुलिस के सामने किया युवक की पिटाई

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
हौसला बुलंद दबंगों ने पुलिस के सामने किया युवक की पिटाई
जौनपुर। दबंगों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि दबंगों के अंदर अब पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहा। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के अदारी गांव का है। गांव के राजेश यादव को कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर धोखे से फोन करके बुलाया, उनके बुलाने पर राजेश चला गया। राजेश के पहुंचते ही 5-6 की संख्या में दबंगों ने राजेश पर हाकी, बैट लेकर हमला बोल दिया। सूचना मिलते ही कुछ देर बाद मौके पर पुलिस तथा पीड़ित के परिजन भी पहुंच गए। राजेश को लगा कि अब उसकी जान बच जाएगी। परंतु दबंग इतने मनबढ़ थे कि पुलिस का भी उनमें कोई खौफ नहीं था और पुलिस के सामने ही राजेश तथा उनके परिजनों की पिटाई करने लगे। वहां मौजूद किसी ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया। वहीं पीड़ित का आरोप है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी चंद्रसेन के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय उसे बचाने में लगी है। जबकि बाबू यादव पुलिस मित्र है। जब पुलिस मित्र के साथ पुलिस का रवैया यह है तो आम नागरिक के साथ क्या होगा। पीड़ित ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आईजी तथा मानवाधिकार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने कहा कि जिन आरोपियों का नाम छूटा है। विवेचना के बयान में उनका नाम शामिल कर लिया जाएगा।
जौनपुर। दबंगों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि दबंगों के अंदर अब पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहा। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के अदारी गांव का है। गांव के राजेश यादव को कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर धोखे से फोन करके बुलाया, उनके बुलाने पर राजेश चला गया। राजेश के पहुंचते ही 5-6 की संख्या में दबंगों ने राजेश पर हाकी, बैट लेकर हमला बोल दिया। सूचना मिलते ही कुछ देर बाद मौके पर पुलिस तथा पीड़ित के परिजन भी पहुंच गए। राजेश को लगा कि अब उसकी जान बच जाएगी। परंतु दबंग इतने मनबढ़ थे कि पुलिस का भी उनमें कोई खौफ नहीं था और पुलिस के सामने ही राजेश तथा उनके परिजनों की पिटाई करने लगे। वहां मौजूद किसी ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया। वहीं पीड़ित का आरोप है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी चंद्रसेन के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय उसे बचाने में लगी है। जबकि बाबू यादव पुलिस मित्र है। जब पुलिस मित्र के साथ पुलिस का रवैया यह है तो आम नागरिक के साथ क्या होगा। पीड़ित ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आईजी तथा मानवाधिकार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने कहा कि जिन आरोपियों का नाम छूटा है। विवेचना के बयान में उनका नाम शामिल कर लिया जाएगा।
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments