विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव

समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव
शाहगंज, जौनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। फिलहाल लखनऊ स्थित केजीएमसी में उनका इलाज चल रहा है। सोमवार की सुबह विधायक को उल्टी, घबराहट, गले में खराश समेत पसीना छूट रहा था। जिस पर विधायक के भाई संजय यादव एडवोकेट ने सीएचसी समेत एक प्राइवेट चिकित्सालय में फोन कर चिकित्सक बुलाया। चिकित्सक डा. जावेद अहमद अपने सहयोगी विजय के साथ पक्खनपुर गांव स्थित आवास पहुंचे। जहां श्री यादव का ईसीजी किया गया। चिकित्सक के मुताबिक ललई द्वारा भाग दौड़ ज्यादा हो जाने की बात कर रहे थे। जिसके कारण कमजोरी व हरारत की शिकायत बताया। इसी के बाद सीएचसी के फिजीशियन डा. आरबी यादव टीम समेत पहुंचे लेकिन तब तक विधायक स्नान करने घर के अंदर जा चुके थे। जिसके कारण बगैर मुलाकात हुए टीम वापस लौट आयी। श्री यादव के भाई व सोंधी ब्लाक प्रमुख मनोज यादव गल्लू ने बताया कि शिकायत के बाद सोमवार की दोपहर विधायक ललई लखनऊ निकल गये। केजीएमसी में शाम को भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गया। फिलहाल उनका इलाज केजीएमसी में चल रहा है।
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments