Breaking News

वित्तविहीन शिक्षक भुखमरी के कगार पर : अखिलेश


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

वित्तविहीन शिक्षक भुखमरी के कगार पर‚ ध्यान दे सरकार : अखिलेश
मानदेय की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रांतीय प्रधान महासचिव फौजदार सिंह ‘अखिलेश’ की अगुवाई में सोमवार को जिले के वित्तविहीन शिक्षकों ने मानदेय व सेवा नियमावली सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव व वाराणसी स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी फौजदार सिंह अखिलेश ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अगर प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय की मांग सरकार से संगठन द्वारा किया जा रहा है। संघर्ष के बावजूद भी सरकार ने अभी तक न तो मानदेय दिया और न ही सेवानियमावली बना। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण विद्यालय बन्द पड़े हैं। फीस न आने से विद्यालयों द्वारा शिक्षकों को जो भी सहायता राशि दी जाती थी वह भी बंद हो गया। भुखमरी के कारण वित्तविहीन शिक्षक हताश और निराश हैं। माध्यमिक शिक्षा के लगभग 87 प्रतिशत परीक्षार्थियों को शिक्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता, राजेश मिश्रा, प्रकाश चंद पाल, श्यामधर मिश्र, सुनील शुक्ला, विकास सिंह, अश्विनी सिंह, अंकुर दुबे, मोहम्मद इरफान, सूरज सिंह कौशिक आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments