Breaking News

जीवन में पर्याप्त आक्सीजन मिले इसलिए पौधा लगाना जरूरीः सीडीओ


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


जीवन में पर्याप्त आक्सीजन मिले इसलिए पौधा लगाना जरूरीः सीडीओ

सीडीओ ने परिषदीय विद्यालय इब्राहिमाबाद में किया पौधरोपण

सिकरारा, जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने बुधवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद में पाम, सहिजन, आम व अमरूद का पौधा लगाकर क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को उन्होंने लगाए गए पौधों की विशेषता बताई। उन्होंने कहा कि धरती की खुशहाली का राज इन्हीं पौधों में छिपा हुआ है। वृक्ष जहां धरती का श्रृंगार करते हैं, वहीं जमीन को मजबूती, आम जनमानस को फल, छाया, ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं। इतना ही नहीं सूख जाने पर उनकी लकड़ी मानव जीवन के उपयोग में आती है। जीवन को पर्याप्त व स्वच्छ ऑक्सीजन मिले, इसके लिए धरती पर अधिक से अधिक वृक्षों का होना जरूरी है। यह तभी संभव है जब हम सभी पर्यावरण को लेकर चिंतित और सजग हों। उन्होंने विद्यालय में हो रहे कायाकल्प कार्यों में तेजी लाने का निर्देश प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी अर्पिता चौरसिया को दिया। इसके साथ ही शिक्षिका माधुरी जायसवाल ने बच्चों को विज्ञान माडल से पढ़ाने वाले मॉडलों को दिखाते हुए उसके बारे में बताया। बीडीओ छोटेलाल तिवारी ने बताया कि ब्लाक में 1 जुलाई को लगभग 80 हजार पौधे रोपे जायेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने ब्लाक के अन्य विद्यालयों में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कहा कि सभी विद्यालयों पर लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर सीडीपीओ भैयालाल, एडीओ आइएसबी अरुण पाण्डेय, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रधान श्यामलाल गौतम, चन्दा यादव, नन्दिनी मौर्या, रीना सिंह, अनुुुराधा मिश्र आदि मौजूद रहे।



लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments