बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया 113वां स्थापना दिवस
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया 113वां स्थापना दिवस
महराजगंज, जौनपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा का 113वां स्थापना दिवस बदलापुर शाखा में धूमधाम से मनाया गया। प्रवीण श्रीवास्तव और निलेश दूबे के नेतृत्व में ग्राहकों का धन्यवाद व सम्मान किया गया। शाखा प्रमुख नीतीश यादव ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा के महाराज सयाजीराव तृतीय द्वारा की गयी थी। वर्तमान में इसकी 9898 शाखायें, 13193 एटीएम एवं लगभग 1 लाख कर्मचारी हैं जो एसबीआई एवं पीएनबी के बाद सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक ने बैंकिंग इतिहास में प्रतिवर्ष नये आयामों को हासिल किया है और ग्राहक सुविधा के लिये कृतसंकल्प है। इस अवसर पर कर्मचारी शिशिर मौर्य, रविकान्त, सचिन कन्नौजिया, राजकुमार आदि मौजूद रहे। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र महराजगंज में भी संचालक जयकिशुन बिंद ने बैंक का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर दीपक बिंद, दर्शन कुमार आदि मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments