Breaking News

30 व 31 जुलाई को सेनेटाइजेशन के वजह से कलेक्ट्रेट में न्यायिक कार्य बाधित रहेगा : डीएम

District Jaunpur, Government of Uttar Pradesh | Siraj-e-Hind | India
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

30 व 31 जुलाई को सेनेटाइजेशन के वजह से कलेक्ट्रेट में न्यायिक कार्य बाधित रहेगा : डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर ने बताया कि कल व परसों यानि दिनांक 30 व 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट में सेनेटाइजेशन का कार्य होना है जिसके वजह से  सभी न्यायालयों में कार्य बाधित रहेगा। अतः समस्त अधिवक्तागणों से व  वादकारियों से अनुरोध है कि कृपया वह कलेक्ट्रेट में कल व परसों न आए।


No comments