Breaking News

प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे समाजवादी कुटिया पर


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 


प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे समाजवादी कुटिया पर
कुटिया के बच्चों व परिजनों से मुलाकात कर ऋषि यादव के कार्यों को सराहा

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामकरन निर्मल एवं छात्रसभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जिले के धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर स्थित समाजवादी कुटिया पर पहुंचे। जहां उन्होंने समाजवादी कुटिया के संचालक एवं युवा सपा नेता ऋषि यादव सहित सैकड़ों बच्चों एवं उनके परिवार से मुलाकात किया। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए ऋषि के कार्यों की सराहना किया। इस दौरान युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने कहा कि यहां आकर बच्चों एवं उनके परिवारवालों से मिलकर अच्छा लगा। आने वाले समय में समाजवादी कुटिया के गरीब परिवार के बच्चे समाजवादी विद्यालय में पढ़ेंगे। राजनीति के साथ सामाजिक कार्य का जो वीणा ऋषि यादव ने उठाया है, वह बहुत ही सराहनीय है। लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामकरन निर्मल ने कहा कि इस तरह के काम समाजवादी विचारधारा के युवाओं को पूरे प्रदेश में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी कुटिया पर आने का वादा किया तो वह जरूर आयेंगे और जो भी सहयोग होगा उसे करेंगे। छात्रसभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने ऋषि यादव के कार्यों की सराहना किया। कहा कि बच्चों को जो भी जरूरत होगी हम उसे पूरा करेंगे। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि ऋषि जो कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है। युवा सपा नेता ऋषि यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जब से लॉकडाउन लगा है तब से दिव्यांग परिवार को गोद लिया हूं। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सात अतिनिर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा देने के लिए गोद लिया। लॉकडाउन के पहले दिन से लगातार समाजवादी कुटिया के माध्यम से बच्चों को फल, दूध, बिस्किट वितरित कर उन्हें शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर शिवजीत यादव, अमित यादव, शुभम यादव, राहुल त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत यादव, विकास यादव, जीतेन्द्र यादव, अभिषेक, संजय, राघवेन्द्र, सत्य प्रकाश सोनकर, प्रमोद यादव, वरूण सिंह, मंगल यादव, प्रवीण, राबिन सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments