Breaking News

पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई


जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई
केके मिश्र अध्यक्ष एवं देवेेंद्र सिंह बने सचिव

जौनपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 की शाखा रोटरी क्लब जौनपुर ने कोरोना काल में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए इंटरनेट संचार माध्यम वर्चुवल मीटिंग एप के जरिये भारत में अपने शताब्दी वर्ष के सत्र 2020-21 के अध्यक्ष एवं सचिव पद के पदग्रहण हेतु संक्षिप्त कार्यक्रम डा. कमर अब्बास के कुशल संचालन में देवेन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित हुआ। जिसमें केके मिश्र को अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह पिंकू को सचिव, आशीष चौरसिया को कोषाध्यक्ष एवं श्याम वर्मा को उपाध्यक्ष के लिये पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गया। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय एवं सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने कॉलर एवं रोटरी पिन नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को भेेंट किया। इस अवसर पर डा. कमर अब्बास, डा. क्षितिज शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह सफायर, डा. एसके सिंह, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, सुजीत अग्रहरी, शशांक श्रीवास्तव, श्यामबहादुर सिंह, विवेक सेठी, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता, डा. अजय पाण्डेय, आरएन सिंह, जैकी साहू, शशांक सिंह रानू, जगदीश गप्पू मौर्य, अनिल मौर्य, अनिल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता शम्मी, संजय जायसवाल, सुनीता अग्रवाल, जूही सिंह, ममता मिश्रा, सुनीता सिंह, दीपमाला जायसवाल आदि मौजूद रहे। वही विश्व डॉक्टर्स दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर अतुल्यनीय योगदान के लिए चिकित्सक एवं सीए को प्रशस्ति-पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। जिसमें आईएमए के अध्यक्ष डा. एनके सिंह, सचिव डा. एए जाफरी जी, डा. कुमुद शर्मा, डा. क्षितिज शर्मा, डा. कमर अब्बास, डा. अरुण कुमार मिश्र, डा. शैलेश सिंह, डा. सुभाष सिंह, डा. सुधांशु टण्डन, डा. संदीप अग्रवाल, डा. सौरभ रस्तोगी, फहीम अहमद, डा. अजय पाण्डेय आदि को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय गुप्ता एवं सुजीत अग्रहरी को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। आभार सचिव देवेंद्र सिंह पिंकू ने व्यक्त किया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments